हार्दिक पंड्या पर BCCI ने लिया सख्त एक्शन

By AV NEWS

मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स को मात दी। हालांकि इस जीत के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या को करारा झटका लगा है। बीसीसीआई ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। हार्दिक को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

जिसके बाद उन पर बैन का खतरा है।पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल के 33वें मैच में स्लो ओवर रेट के चलते हार्दिक पंड्या पर 12 लाख का जुर्माना लगा है। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मुंबई इंडियंस के कप्तान पर मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। एमआई की इस सीजन स्लो ओवर रेट की पहली गलती है।

मुंबई इंडियंस इस सीजन अगर दोबारा ऐसी गलती करती है तो टीम पर फाइन लगने के बाद हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन लग सकता है। पंजाब के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते टीम को सजा मिली। आखिरी के दो ओवर में एमआई के इनर रिंग के बाद 5 की जगह 4 खिलाड़ी थे।

Share This Article