अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर हैं। मालूम हो कि पहले खबर थी की फिल्म जुलाई में रिलीज होगी। लेकिन सिनेमाघर ना खुलने की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था।
अब अभिनेता अक्षय ने फिल्म की नई रिलीज डेट फैंस को बता दी है और वहीं, फिल का ट्रेलर मंगलवार यानी तीन अगस्त को रिलीज हुआ है। अक्षय ने अपनी पूरी टीम के साथ दिल्ली में ट्रेलर लॉन्च किया। अक्षय की हर फिल्म की तरह उनकी इस फिल्म का ट्रेलर भी धमाकेदार है।