अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘The Big Bull’ टीजर रिलीज

By AV NEWS

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार इसके रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसके साथ ही फिल्म का टीजर भी सामने आया है।

फिल्म के कुछ पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुके हैं। जिन्हें देखकर अभिषेक बच्चन की फिल्म गुरु की याद आ जाती है। उनका लुक भी काफी कुछ मिलता जुलता है। द बिग बुल फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर आठ मार्च 2021 को रिलीज होगी।  फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे टाल दिया गया।

सामने आए टीजर में अजय देवगन की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई देती है। वह कहते हैं कि ‘छोटे घरों में पैदा होने वालों को, अक्सर बड़े सपने देखने से मना कर देती है दुनिया, इसीलिए उसने अपनी दुनिया खड़ी कर दी। द बिग बुल, द मदर ऑफ आल स्कैम्स।’

फिल्म का ट्रेलर 19 मार्च को आएगा। द बिग बुल की कहानी 1992 में हुए स्कैम की कहानी है जिसे हर्षद मेहता ने अंजाम दिया था। उस दौर में दलाल स्ट्रीट में हर्षद मेहता ‘बिग बुल’ के नाम से जाना जाता था। एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले हर्षद मेहता ने कैसे इतने बड़े स्कैम को अंजाम दिया यह फिल्म इसी पर आधारित है।

अभिषेक बच्चन ने फिल्म की शूटिंग सितंबर 2019 में शुरू की थी पहले यह 23 अक्तूबर 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे टाल दिया गया। गौरतलब है कि निर्देशक हंसल मेहता स्कैम 1992 नाम से वेब सीरीज बनाकर पहले ही रिलीज कर चुके हैं। इसमें मुख्य भूमिका प्रतीक गांधी ने निभाया था। वेब सीरीज को दर्शकों के साथ साथ समीक्षकों ने भी काफी सराहा था।

फिल्म द बिग बुल में अभिषेक बच्चन के अलावा, इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता, सोहम शाह, राम कपूर, सुप्रिया पाठक और सौरभ शुक्ला भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है। इसे अजय देवगन और आनंद पंडित ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

Share This Article