अभ्युदयपुरम में 23 दिवसीय अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव

By AV NEWS

उज्जैन। बडऩगर रोड धरमबड़ला पर 25 बीघा क्षेत्र में निर्मित अभ्युदयपुरम् जैन गुरुकुल में बने कल्याण मंदिर नवग्रह महातीर्थ की 23 दिवसीय अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव का मकर संक्रांति से आगाज हुआ। पहले दिन सुबह उवसगरम पाश्र्वनाथ महापूजन एवं पारसनाथ पंचकल्याणक अनुष्ठान हुआ। तीर्थ प्रेरक मालव मार्तंड आचार्य श्री मुक्ति सागर सुरीश्वर जी मसा की निश्रा में शास्त्रोक्त विधि से पूजन एवं अनुष्ठान संपन्न किए गए।

प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन पूजन पंडाल में नवीन मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाली 45 प्रतिमाओं को रखा गया और उनके समक्ष ही महा पूजन हुआ। जिसका लाभ तखतगढ़ निवासी भगवान परिवार ने लिया। महोत्सव संयोजक मफतलाल संघवी एवं मीडिया प्रभारी डॉ. राहुल कटारिया के अनुसार पाश्र्वनाथ प्रभु के आह्वान व उनके महापूजन के साथ 23 दिवसीय प्रतिष्ठा का आगाज हुआ। इस दौरान समाजजनों का साधार्मिक वात्सल्य हुआ। जिसमें सुबह का लाभ चिराग राजेंद्र बांठिया परिवार एवं शाम का लाभ भगवंता बेन कोठारी, पारसमल, राजेंद्र सुराणा परिवार देवास ने लिया।

Share This Article