अमर शहीद भगतसिंह के जीवन चरित्र पर माच की प्रस्तुति

By AV NEWS

उज्जैन। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा आयोजित 30 दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में मध्यप्रदेश के राजकीय लोकनाट्य माच का प्रशिक्षण वरिष्ठ लोक कलाकार सुंदरलाल मालवीय द्वारा दिया गया। समापन अवसर पर कालिदास अकादमी में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अमर शहीद भगतसिंह के जीवन चरित्र और कार्यों पर आधारित माच की प्रस्तुति दी गई।

माच में भगतसिंह की भूमिका कबीर मालवीय ने सशक्त रूप से निभाई। चितेंद्र सिसोदिया, अभिजीत कानूनगो, नमन गुप्ता, रागिनी, जयती मालवीय, खुशी लोधी, मुस्कान, पूर्वा शर्मा, विरांश चौहान, शिरीष सत्यप्रेमी, ऋषि वर्मा, अंशुल पटेल, निलेश परमार, सार्थक पांडे, यश वट, देवेंद्र पालोत्रा आदि युवा कलाकारों ने अभिनय किया।

समापन पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय उपस्थित रहे, जिन्होंने मालवा की कला एवं संस्कृति की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती के अभा नाट्य विधा सहसंयोजक श्रीपाद जोशी थे। डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने लोकनाट्य माच की बारीकियों तथा जन-जन पर इसके प्रभाव को बताया। अतिथियों का स्वागत लोकेंद्र त्रिवेदी, शंकरलाल कैथवास, यशस्विनी निगम और दुर्गेश बाली ने किया। संचालन दुर्गेश सूर्यवंशी ने किया गया तथा आभार विनोद शुक्ला ने माना।

Share This Article