Advertisement

अरजानी शाह दूल्हा का उर्स मुबारक कल

उज्जैन। प्रथम सूफी हजऱत अब्दुल करीम समरकंद चिश्ती (रे.ह) उर्फ अरजानी शाह दूल्हा कमरी मार्ग में मौजूद है। 14 अक्टूबर को होनेवाले उर्स मुबारक में सुबह 6 बजे संदल लोभान होगा। दोपहर 3 बजे अतिथियों का सम्मान किया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इसके बाद चादर का जुलूस निकाला जाएगा जो कमरी मार्ग, केडी गेट, भार्गव मार्ग, जामा मस्जिद होता हुआ आस्ताने में पहुंचेगा। यहां बाद नमाज ए असर शाम 5 बजे चादर चढ़ाई जाएगी। गब्बू बाबा द्वारा हिंदुस्तान में अमन और शांति की दुआ की जायेगी। शाम 6 बजे लंगर ए आम होगा। उर्स का प्रोग्राम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष सूफी तारीक चौधरी की मौजूदगी में होगा।

Advertisement

Related Articles