आयुर्वेदिक अस्पताल से त्रिकटु चूर्ण वितरण का तीसरा चरण शुरू

By AV NEWS

अब तक एक लाख से अधिक पैकेट पहुंच चुके हैं लोगों तक

उज्जैन। कोरोना संक्रमण से बचाव और रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने के लिये शासन द्वारा आयुर्वेदिक अस्पताल के माध्यम से त्रिकटु चूर्ण का वितरण कराया जा रहा है। लॉकडाउन से अब तक एक लाख से अधिक चूर्ण के पैकेट शहर में वितरित हो चुके हैं जबकि इसका तीसरा चरण भी शुरू हो चुका है। आयुर्वेदिक अस्पताल अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की शहर में दस्तक होने के साथ ही शासन द्वारा आम लोगों को संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिये त्रिकटु चूर्ण के पैकेट वितरित करने के आदेश मिले थे।

4 से 22 अप्रैल तक अस्पताल कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में इस चूर्ण का वितरण किया गया और लॉकडाउन में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शहर के नगर निगम क्षेत्र के 54 वार्डों में इसका वितरण कराया गया है। दो चरणों में अब तक एक लाख से अधिक पैकेट वितरण हो चुके हैं और इसके तीसरे चरण में कंटेनमेंट क्षेत्र को टारगेट करते हुए यहां के रहवासियों को चूर्ण के पैकेट दिये जा रहे हैं। 100 से अधिक आयुर्वेदिक स्टाफ जिला चिकित्सालय में अटैच डॉ. शर्मा के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव, उपचार व अन्य कार्य के लिये लॉकडाउन लागू होने के बाद आयुर्वेदिक अस्पताल के 100 से अधिक डॉक्टर से लेकर ट्रेनिंग स्टाफ को सीएमएचओ के अधीन मेडिकल कार्य के लिये लगाया गया है। जिला चिकित्सालय में भी आयुर्वेदिक अस्पताल का स्टाफ कार्य कर रहा है।

Share This Article