नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव और 66 पार्षदों शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में शपथ ली। इसके साथ ही पुष्यमित्र भार्गव इंदौर शहर के 24 वें महापौर बन गए हैं।महापौर और पार्षदों का शपथग्रहण समारोह शुक्रवार को अभय प्रशाल में शाम 5 बजे से शुरू हुआ।
समारोह में 85 पार्षदों में से 18 कांग्रेसी पार्षद शामिल नहीं हुए। वे 6 अगस्त को कलेक्टोरेट में शपथ लेंगे। भाजपा के 64 और 2 निर्दलीय पार्षदों सहित कुल 66 पार्षदों ने शपथ ली। कार्यक्रम में किन्नरों ने महापौर व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
सबसे पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सफाईकर्मियों का अभिवादन किया, इसके बाद मेयर पद की शपथ ली। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के पैर छुए और गले भी मिले।
भार्गव ने मंच से नीचे जाकर भी अभिवादन स्वीकारा।कार्यक्रम में नगरीय विकास व आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए। पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय विदेश में होने के कारण और सांसद शंकर लालवानी दिल्ली में होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।