इंदौर में मिले 1753 नए संक्रमित मरीज , काेराेना कर्फ्यू पूरे अप्रैल माह चलेगा

By AV NEWS

कोरोना नए-नए रिकॉर्ड बनाए जा रहा है। 24 घंटे में 1753 नए संक्रमित मिले। 8 लोगों की मौत भी हो गई। यह पूरे काेराेना काल में अब तक का सबसे बढ़ा आंकड़ा है। यहां संक्रमण दर 18.03 फीसदी पहुंच गई है। इंदौर में लगातार पहली बार नए संक्रमिताें काे आंकड़ा 1700 के पार पहुंचा है। इसके पहले 6 दिनाें तक लगातार आंकड़ा 1600 के पार बना हुआ था।

तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कर दिया कि काेराेना कर्फ्यू पूरे अप्रैल माह चलेगा। उन्होंने कहा- सभी 30 अप्रैल तक घर पर रहें। अभी संक्रमण दर स्थिर हुई है, लेकिन ज्यादा है और इसे कम होने में समय लगेगा। उधर, कलेक्टर ने ग्रामीण अंचल में सचिव, आरआरटी एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों को डोर टू डोर सर्वे कराकर पात्रों को कोविड का टीका लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा है।

Share This Article