इंदौर में मिले 708 कोरोना संक्रमित मरीज

By AV NEWS

इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार को पहली बार एक ही दिन में सात सौ से ज्यादा संक्रमित मिले। इस दिन सिर्फ 3867 सैंपलों की जांच हुई। इसमें से 708 संक्रमित निकले।

यानी संक्रमण की दर 18.3 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसके पहले सिर्फ अप्रैल-2020 में ही संक्रमण दर इतनी ज्यादा रही थी। शुक्रवार को कोरोना की वजह से शहर में चार मौत भी हुई। इसे मिलाकर इंदौर में अब तक 969 लोग कोरोना से जान गवा चुके हैं। शहर में संक्रमण दर भी बढ़ रही है। अप्रैल के दो दिन में ही 1390 संक्रमित शहर में मिल चुके हैं। शुक्रवार को संक्रमण दर साढ़े 18% के करीब पहुंच गई है। यानी शहर में लगभग हर पांचवा सैंपल संक्रमित निकल रहा है।

Share This Article