इंदौर में Zomato के डिलीवरी बॉय का हुआ मर्डर,अज्ञात बदमाशों के द्वारा पैसे मांगे गए , पैसे नहीं मिलने की वजह से बदमाशों ने किया चाकू से हमला। यह पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है ।जहां कुछ बदमाशों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार युवक जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता था और गुरुवार रात को 11:00 बजे के लगभग अरविंदो के समीप करोल बाग में ऑर्डर की डिलीवरी देने जा रहा था तभी रास्ते में तीन युवकों ने उसे रोका और उसे पैसे की मांग की ,पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने डिलीवरी बॉय के उपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद वहां से बदमाश भाग निकले।
जिसके बाद घायल युवक स्वयं मोटरसाइकिल चलाकर इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल पहुंचा, जहां पर उसके हालत को देखते हुए युवक को एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया। जहा इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह युवक की मौत हो गई ।