इंदौर : EVM व वीवीपैट वेयर हाउस का गृहमंत्री ने किया लोकार्पण

By AV NEWS

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपैट मशीन को सुरक्षित रखने के लिए सभी जिलों में ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर में भी 10 कराेड़ रुपए से ज्यादा लागत में वेयर हाउस का निर्माण करवाया गया है। जिसका लोकार्पण गृह मंत्री एवं प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा कि अभी स्टेडियम में वोटिंग मशीन रखी होने से खिलाड़ियों को असुविधा हो रही है। अब यह मशीनें तत्काल इस वेयर हाउस में शिफ्ट की जाएंगी।

अपर कलेक्टर तथा निर्वाचन शाखा के प्रभारी अभय बेड़ेकर ने बताया कि ईवीएम व वीवीपैट रखने के लिए वेयर हाउस बनाया गया है। इसकी लागत 10.42 करोड़ रुपए है। ग्राउंड फ्लोर पर कंट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट और वीवीपैट मशीनों को रखने के लिए अलग-अलग तीन हॉल बनाए गए हैं। प्रत्येक हॉल में मशीनों की पांच हजार यूनिट रखी जा सकती हैं। इतनी ही क्षमता के तीन हॉल पहली मंजिल पर भी बने हैं। इस तरह इस भवन में कुल 10-10 हजार कंट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट व वीवीपैट मशीनों को रखने की क्षमता है। यहां पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से मेन गेट पर गार्ड रूम भी बनाया गया है। यहां 29 सीसीटीवी कैमरे और 40 अग्निशामक यंत्र भी लगाए गए हैं। वेयर हाउस के बन जाने से अब ईवीएम की प्रारंभिक जांच इस भवन में ही हो सकेगी।

Share This Article