उज्जैन:आबकारी निरीक्षक के घर चोरी करने वाला एक और चोर पकड़ाया, माल जब्त

उज्जैन।शिवांश परिसर में रहने वाली आबकारी निरीक्षक के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले एक और बदमाश को नीलगंगा पुलिस ने पकड़कर आभूषण व नगदी बरामद किये हैं।

पुलिस ने बताया कि 21 जून को आबकारी निरीक्षक बबीता हटकर निवासी शिवांश परिसर घर में ताला लगाकर शादी समारोह में गई थीं उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने दरवाजे का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण व 10 हजार रूपये नगद चोरी कर लिये थे।

मामले में सीसीटीवी फुटेज से पहचान करते हुए विशाल सूर्यवंशी निवासी सार्थक नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन हजार रुपये व सोने के टॉप्स बरामद कर जेल पहुंचाया था।

इसी मामले में चिराग पिता राकेश कुलपारे 19 वर्ष निवासी सार्थक नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से चांदी की पायल और 3500 रुपये नगद जब्त किये।

Related Articles