एक थाने में तीन वर्ष पदस्थ रह चुके पुलिसकर्मियों को दूसरे थानों में भेजा
उज्जैन।एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा बीती रात जिले के 159 पुलिसकर्मियों की तबादला सूची जारी की जिनमें उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षक तक प्रभावित हुए हैं। तबादला सूची में एक ही थाने में तीन वर्ष या इससे अधिक समय तक पदस्थ रह चुके पुलिसकर्मियों को दूसरे थानों में पदस्थ किया गया है। पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहे कुछ पुलिसकर्मियों को भी थाने भेजा गया।
एसपी शुक्ल द्वारा जारी सूची के अनुसार उपनिरीक्षक स्तर के 13, सहायक उपनिरीक्षक स्तर के 30, प्रधान आरक्षक 36 और 78 महिला पुरुष आरक्षकों को एक थाने से दूसरे थाने भेजा गया है। इनमें से कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो लाइन में पदस्थ थे और अब थानों में पदस्थी दी गई है। अफसरों ने बताया कि ऐसे पुलिसकर्मी जिनको एक ही थाने में तीन वर्ष या इससे अधिक समय बीत चुका है उनकी दूसरे थानों में पदस्थी की गई है। इससे पूर्व एसपी द्वारा पिछले वर्ष भी जिले के पुलिसकर्मियों की तबादला सूची जारी की गई थी। उस दौरान एसपी द्वारा जिले के सभी थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों से तीन-तीन थानों की सूची भी मांगी थी उसी के अनुसार तबादला किया गया, लेकिन वर्तमान में जारी सूची में एसपी शुक्ल द्वारा समयसीमा को आधार बनाकर पुलिसकर्मियों के तबादले किये गये हैं।
किसी का चेहरा खिला तो किसी को उतरा
एसपी शुक्ल द्वारा जारी की गई जिले के पुलिसकर्मियों की तबादला सूची की खास बात यह है कि अधिकांश ऐसे पुलिसकर्मी जो देहात थानों में पदस्थ थे उन्हें देहात के थानों में भी तबादला कर रखा गया है जबकि शहर के थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों को भी शहरी थानों में ही पदस्थी दी गई है। इसके अलावा पुलिस लाइन और यातायात थाने के पुलिसकर्मियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। वर्षों से एक ही थाने में पदस्थ रहकर नौकरी करने वाले पुलिसकर्मियों को नये थानों में पहुंचकर फिर से शुरूआत करनी होगी। ऐसे पुलिसकर्मी जो दूसरे थानों में नहीं जाना चाहते थे उन्हें तबादला होने से दुख अवश्य है, वहीं अनेक पुलिसकर्मी इस बात से खुश हैं कि एसपी द्वारा उन्हें ग्रामीण थानों में नहीं भेजा गया।