उज्जैन:पति रसोई बनाने गया, पत्नी ने घर में कर लिया आत्मदाह

उज्जैन। सुबह करीब 6.30 बजे खरसौदकलां में रहने वाली महिला ने अज्ञात कारणों के चलते स्वयं पर घासलेट झारकर आत्मदाह कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव पीएम के लिये अस्पताल भिजवाया। टीआई संजय वर्मा ने बताया कि कलाबाई पति मदन कीर 35 वर्ष निवासी खरसौदकलां ने सुबह स्वयं पर घासलेट झारकर आत्मदाह कर लिया। उसका पति हलवाई है और रसोई बनाने दूसरे गांव गया था। कलाबाई के घर के पास सास ससुर रहते हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। टीआई वर्मा के अनुसार कलाबाई का मायका कल्याणपुरा देवास में है और दो वर्ष पहले मदन कीर के साथ नातरा हुआ था। उसके बच्चे नहीं हैं। कलाबाई ने किन कारणों के चलते आत्मदाह किया इसकी जांच एसडीओपी द्वारा की जायेगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
advertisement