Advertisement

उज्जैन: कालिदास समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम घोषित

उज्जैन। अखिल भारतीय कालिदास समारोह 4 से 10 नवंबर तक आयोजित होगा। 3 नवंबर को नंादी होगा। आयोजन के दौरान एकल/ सामुहिक प्रस्तुतियां होंगी,जिनमें नृत्य-नाटक-गायन-वादन शामिल रहेगा। सभी आयोजन अकादेमी परिसर के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित होंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कालिदास संस्कृत अकादेमी,उज्जैन के प्रभारी निदेशक डॉ.संतोष पण्ड्या ने बताया कि-

3 नवम्बर को नान्दी अन्तर्गत पद्मश्री मालिनी अवस्थी लखनऊ द्वारा गायन एवं डॉ. विवेक बनसोड़ उज्जैन द्वारा मंगलवाद्य वादन किया जाएगा।

Advertisement

4 नवम्बर को संस्कृत नाटक मालविकाग्निमित्रम् की प्रस्तुति लोकेन्द्र त्रिवेदी के निर्देशन में की जाएगी।

5 नवंबर को भरतविशाला रंगमंच पर आयुर्धा शर्मा उज्जैन द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। पद्मभूषण बुधादित्य मुखर्जी कोलकाता द्वारा सितार वादन की प्रस्तुति की जाएगी।

Advertisement

6 नवम्बर को गजेन्द्र पण्डा भुवनेश्वर के निर्देशन में शास्त्रीय नृत्य ओडिसी एवं पियाल भट्टाचार्य कोलकाता के निर्देशन में हिन्दी नाटक विक्रमसंवत्सर की प्रस्तुति की जाएगी।

7 नवम्बर को डॉ. हरिहरेश्वर पोद्दार उज्जैन का कथक नृत्य एवं मालवी नाटक मालव कीर्ति गाथा की प्रस्तुति विशाल कलम्बकर के निर्देशन में होगी।

8 नवम्बर को डॉ. खुशबू पांचाल उज्जैन द्वारा कथक नृत्य एवं मैथिल देविका त्रिवेन्द्रम द्वारा मोहिनीअट्टम शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी।

9 नवम्बर को आयुषी त्रिवेदी उज्जैन का कथक नृत्य एवं कौशिकी चक्रवर्तीकोलकाता का शास्त्रीय गायन प्रस्तुत होगा।

समारोह की समापन विधि के पश्चात सायं 7 बजे डॉ. वर्षा अग्रवाल उज्जैन का संतूर वादन एवं डॉ. संध्या पुरेचा नईदिल्ली के निर्देशन में भरतनाट्यम शैली में ऋतुसंहार नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी।

Related Articles