उज्जैन : मंदिरों के निर्माल्य से बन रहा हर्बल गुलाल

By AV NEWS

अगरबत्ती बनाने के बाद किया नया प्रयोग

उज्जैन। शहर के मंदिरों से निकलने वाले फूलों से अब तक अगरबत्ती तैयार हो रही थी, लेकिन इस वर्ष हर्बल गुलाल भी बनाई गई है जिसे होली पर्व पर विक्रय के लिये महाकाल मंदिर स्थित स्टॉल पर रखा गया है।

आयुर्वेदिक कॉलेज के पास स्थित निर्माल्य से अगरबत्ती बनाने का कारखाना संचालित करने वाले मनप्रीत ने बताया कि दीपाली अरोरा ने फूलों से हर्बल गुलाल बनाने पर रिसर्च कर अनेक जानकारियां जुटाई जिसके बाद यह आइडिया मिला कि गेंदे व गुलाब के फूलों से हर्बल गुलाल तैयार की जा सकती है। मनप्रीत ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों से निकलने वाले निर्माल्य, फूल, पत्ते आदि को कारखाने में लाकर अलग-अलग किया जाता है। उन्हें सुखाने के बाद अगरबत्ती धूप बत्ती तैयार की जाती है, लेकिन इस बार गेंदे व गुलाब के फूलों में आर्गेनिक कलर मिलाकर हर्बल गुलाल तैयार की गई है। इस वर्ष 190 किलो गुलाल तैयार हुई है जिसे महाकाल मंदिर के पीछे काउंटर के अलावा कारखाने से भी विक्रय किया जा रहा है।

Share This Article