उज्जैन शहर में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे है। आज उज्जैन जिले में 58 नए मामले सामने आए। अब तक कुल संक्रमित 5864 हो गए हैं। अब तक 1057लोग जान गंवा चुके हैं।
आज 9 मरीज ठीक होकर घर लौटे।वहीं 5353ठीक होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 404 पर पहुंच गई है।इनमें से 201 मरीजों में कोई लक्षण नहीं है.203 मरीजो में कोरोना लक्षण है।