Advertisement

उज्जैन हवाईपट्टी को एयरपोर्ट का रूप देने की तैयारी

CM डॉ. यादव के निर्देश पर उज्जैन में बड़ी तैयारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

विमानन विभाग के अफसर आज हवाईपट्टी का करेंगे निरीक्षण,

35 करोड़ रुपयों से हवाईपट्टी से उज्जैन तक रोड होगा फोरलेन

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर देवास रोड पर दताना मताना हवाई पट्टी का विस्तार कर एयरपोर्ट की तरह विकसित कर प्राइवेट जेट प्लेन उतारने की कवायद तेज हो गई है। विमानन विभाग के अफसर आज गुरुवार को प्रशासन और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ हवाईपट्टी का निरीक्षण करेंगे। हवाईपट्टी से उज्जैन तक रोड को फोरलेन करने की तैयारी भी तेज हो गई है। विभाग ने 35 करोड़ का टेंडर लगा दिया है और उज्जैन सीमा से लगे हिस्से को भी फोरलेन करने का प्रस्ताव जोडऩे की कवायद हो रही है।

दताना मताना हवाईपट्टी को करीब 2.50 किमी लंबा विस्तार करने की योजना है।इसके लिए एमआइटी कॉलेज तथा विक्रम उद्योगपुरी की ओर जमीन अधिग्रहण की भी योजना शासन को भेजी जा चुकी है। हवाई पट्टी के पीछे 100 मीटर और कॉलेज रोड की तरफ 250 मीटर से ज्यादा जमीन अधिग्रहीत करने का प्रस्ताव है। भू अर्जन में करीब 80 करोड़ रुपए की राशि खर्च होने का अनुमान है।

Advertisement

हवाई पट्टी के विस्तार में हालांकि कोई बड़ी तकनीकी खामी नही है। विस्तारीकरण से चार्टर्ड प्लेन इंदौर की बजाय उज्जैन में उतर सकेंगे। विमानन विभाग की ओर से पहले डिप्टी चीफ इंजीनियर गौरव कुमार, पायलट कैप्टन शिव जायसवाल तथा एयरक्राफ्ट मेटेनेंस इंजीनियर अब्दुल रहमान रजा पहले भी निरीक्षण कर चुके हैं। गुरुवार को विमानन विभाग के अधिकारी नए सिरे से दौरा करेंगे। सीएम डॉ. यादव ने हवाई पट्टी का जल्द विस्तार करने का निर्देश दिया है। इस पर विमानन विभाग एक्शन मोड में आ गया है।

पूर्व की शिवराज सरकार के समय उज्जैन में हवाई सेवाओं के लिए 187 करोड़ 70 लाख 77 हजार रुपये की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी, लेकिन हवाईपट्टी विस्तार का काम शुरू नहीं हो सका था। प्रदेश के चुनिंदा शहरों को छोड़कर कहीं भी जेट प्लेन उतारे जाने योग्य हवाई पट्टी नहीं है। दताना हवाई पट्टी का विस्तार कर इसे हवाई अड्डे का स्वरूप देने की तैयारी की गई थी लेकिन यह धरातल पर नहीं उतर सकी थी। डीआरपी लाइन स्थित हेलीपेड के पास लाउंज बनाने का भी प्रस्ताव है। गुरुवार को प्रदेश सरकार का विमानन विभाग निरीक्षण कर अहम फैसले लेगा।

एनएचएआई ने छोड़ा, पीडब्ल्यूडी करेगी रोड चौड़ा

दताना मताना हवाईपट्टी से उज्जैन तक का रोड चौड़ा करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने 35 करोड़ का टेंडर जारी कर दिया है। दरअसल, एनएचएआई ने देवास से चंदेसरा होते हुए बदनवार तक का रोड फोरलेन किया जा रहा है। लेकिन उज्जैन तक का हिस्सा छूट गया था। इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी नाराज थे। पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए 35 करोड़ का टेंडर लगाया है। उज्जैन तक का हिस्सा जो टू लेन है, उसे भी अब फोरलेन किया जा रहा है। रोड निर्माण की बची राशि से यह काम होगा। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ प्रफुल्ल जैन ने बताया इसकी तैयारी चल रही है।

Related Articles