उज्जैन: 1 लाख 23 हजार के 8 मोबाइल जब्त

By AV NEWS

युवक ने इंदौर स्टेडियम में क्रिकेट मैच देख रहे लोगों से चुराये थे

उज्जैन। इंदौर में आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में मैच देख रहे लोगों के कीमती मोबाइल चोरी करने वाले बदमाश को जीआरपी ने गिरफतार कर 8 मोबाइल जब्त किये हैं।

प्रभारी टीआई आरएस महाजन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रेलवे परिसर में घूम रहे बदमाश फैजान पिता मुश्ताक अहमद 21 वर्ष निवासी सिविल लाइन पापटी वाली गली सफिया मस्जिद के पास जिला अलीगढ को पकडकर थाने में तलाशी ली गई।

उसके पास से अलग-अलग कंपनियों के कुल 8 मोबाइल जब्त हुए जिनकी कीमत 1 लाख 23 हजार रूपये के करीब है। पकडाये बदमाश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पिछले दिनों इंदौर के उषा राजे स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान लोगों की जेब से उक्त मोबाइल चोरी किये थे। जीआरपी ने फैजान के खिलाफ केस दर्ज कर उसे तुकोगंज थाना इंदौर के सुपुर्द किया गया।

Share This Article