संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई शुरू

By AV News 1

संभल की जामा मस्जिद में रविवार सुबह 9 बजे से रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया। ASI की निगरानी में 10 मजदूर रंगाई-पुताई में लगे हैं। पहले मस्जिद की बाहरी दीवारों की साफ-सफाई हुई, फिर रंगाई शुरू हुई। फिलहाल, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI टीम के साथ ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात हैं। ठेकेदार ने कहा कि मस्जिद की रंगाई-पुताई में करीब 10 दिन लगेंगे।

इधर, नाथ संप्रदाय के महंत बालयोगी दीनानाथ ने मस्जिद को भगवा रंग से रंगने की मांग की। उन्होंने इसके लिए DM को लेटर भी लिखा है। जबकि मस्जिद कमेटी के वकील ने कहा कि रंगाई-पुताई के लिए पहले की तरह हरा, सफेद और गोल्डन रंग का ही इस्तेमाल होगा। मस्जिद के सदर जफर अली ने भी कहा कि मस्जिद का रंग पहले जैसा ही रहेगा। रंगाई-पुताई में स्वरूप नहीं बदलेगा।

Share This Article