उज्जैन:18+ का वैक्सीनेशन स्लॉट बुकिंग से हुआ

By AV NEWS

नर्सिंग कॉलेज में सुबह 10 बजे तक 40 युवाओं को लगी कोरोना वैक्सीन

उज्जैन। केन्द्र सरकार के निर्णय के बावजूद राज्य शासन से निर्देश प्राप्त नहीं होने की वजह से आज 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्लाट बुकिंग के अनुसार ही हुआ। नरसिंग कॉलेज सुदामा नगर में सुबह 10 बजे तक 40 युवाओं को कोरोना टीका लग चुका था।

राज्य शासन द्वारा अब तक 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन कराने और कोरोना टीका लगवाने के मामले में निर्णय नहीं लिया गया है। यही कारण रहा कि सुबह शहर के 18 प्लस आयु वर्ग के 40 वैक्सीनेशन सेंटरों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्लाट बुकिंग कराने वाले लोगों को ही टीका लगाया गया। सुदामा नगर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगवाने वाले लोग अपनी स्लाट बुकिंग में दिये समय के अनुसार ही पहुंचे इस कारण सेंटर पर भीड़ जैसी स्थिति भी नहीं बनी। हालांकि इस सेंटर पर 45 प्लस वालों का भी टीकाकरण हो रहा है।

Share This Article