बॉलीवुड के जाने- माने अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपने एक कमर्शियल एड को लेकर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, हाल ही में एक्टर लक्स कोजी के एक एड में नजर आ रहे हैं। इस एड के सामने आते ही यह विवादों में आ गया है। विज्ञापन को अमूल माचो ने उन्हीं के एक एड का कॉपी बताया है। कंपनी का आरोप है कि वरुण धवन का यह कमर्शियल साल 2007 में आए उनके एड टोइंग अंडरवियर एड से मिलता- जुलता है।
वहीं, एड को देखने के बाद यूजर्स भी अभिनेता वरुण धवन की खिचाई करने लगे हैं। इंटरनेट यूजर्स ने वरुण के लक्स कोजी वाले इस एड पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है। माचो इनरवियर के मेकर्स जे जी होजियरी ने लक्स इंडस्ट्रीज के खिलाफ भारतीय विज्ञापन मानक परिषद में विज्ञापन की कथित तौर पर नकल करने पर शिकायत दर्ज की है।
एक्टर पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए इंटरनेट यूजर ने वरुण को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा- इस तरीके से अगर महिला इनर वियर पर शूट किया होता तो सोसायटी इसका विरोध करने लग जाती।
एक अन्य शख्स ने लिखा- इन लोगों को अश्लीलता फैलाने में जरा भी शर्म नहीं आती। वहीं, एक यूजर ने एड की कास्ट को ओवरएक्टिंग की दुकान बताया। जबकि एक यूजर ने वरुण धवन के एड को ही बकवास करार दिया।
इधर, शिकायत दर्ज कराते हुए अमूल माचो कंपनी ने कहा कि दोनों ही विज्ञापनों में महिला ने एक ही तरीके से अंडरवियर पकड़ा है। इतना ही नहीं अंडरवियर का कलर, शेप भी एक सा ही है। साथ ही एड में सपोर्टिंग कास्ट का रिएक्शन, म्यूजिक थीम, एड में स्मॉल टाउन की सेटिंग सभी उनके विज्ञापन से मेल खाता है।
दूसरी ओर लक्स इंडस्ट्रीज ने इस आरोप को नकारते हुए कहा कि उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी को उनके विज्ञापन से खतरा महसूस हो रहा है। एक बयान में कंपनी ने कहा कि ‘‘टीवी पर जारी हमारे विज्ञापन को हमारी ‘क्रिएटिव एजेंसी’ ने तैयार किया। यह नकल किए गए विचार पर आधारित नहीं है। हमें लगता कि विज्ञापन की सफलता से खतरा महसूस होने पर प्रतिस्पर्धी कंपनी निराधार आरोप लगा रही है।’’