Advertisement

ऑस्कर लाइब्रेरी के कलेक्शंस में शामिल हुई द वैक्सीन वॉर

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ ऑस्कर लाइब्रेरी के एकेडमी कलेक्शंस में शामिल हो गई है। इस बात की जानकारी खुद विवेक ने सोशल मीडिया पर दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उन्होंने द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस लाइब्रेरी से आए एक मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया।इस स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए विवेक ने लिखा, ‘मुझे गर्व है कि द वैक्सीन वॉर की स्क्रिप्ट को ऑस्कर की लाइब्रेरी द्वारा ‘एकेडमी कलेक्शंस’ में इन्वाइट और एक्सेप्ट किया गया है। मुझे खुशी है कि सौ सालों तक, ज्यादा से ज्यादा लोग इंडियन सुपरहीरोज की इस कमाल की कहानी पढ़ेंगे।’

इसके साथ ही विवेक ने जो मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें लिखा है, ‘हम यहां एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस की लाइब्रेरी में परमानेंट कोर कलेक्शन के लिए द वैक्सीन वॉर के स्क्रीनप्ले की एक कॉपी रखने में इंट्रेस्टेड हैं। हमारे कोर कलेक्शन का कंटेंट केवल हमारे रीडिंग रूम में स्टडी के लिए अवेलेबल कराया जाता है।

Advertisement

बिल्डिंग से स्क्रिप्ट कभी सर्कुलेट नहीं होती और किसी भी तरह की कॉपी करने की मनाही है। हम एक रिसर्च लाइब्रेरी हैं जो स्टूडेंट्स, फिल्ममेकर्स और राइटर्स के साथ-साथ जनरल इंट्रेस्ट वाले लोगों, सभी के लिए ओपन हैं।

Advertisement

Related Articles