Advertisement

कमल हासन की फिल्म ‘Indian-2’ का टीजर रिलीज

कमल हासन की अगली फिल्म ‘इंडियन-2’ का टीजर रिलीज हो चुका है। शुक्रवार को सुपरस्टार रजनीकांत ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर लॉन्च किया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘इंडियन इज बैक’।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

हालांकि, मेकर्स ने अभी भी इसकी रिलीज डेट को लेकर अनाउंसमेंट नहीं की है। उम्मीद है कि इसे अगले साल की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा।फिल्म के टीजर की शुरुआत वहां से होती है जहां फिल्म का फर्स्ट पार्ट इंडियन खत्म हुई थी। फिल्म में कमल के किरदार सेनापति/हिंदुस्तानी ने वादा किया था कि जहां पर अन्याय होगा वो वहां पर जरूर आएंगे और उन्होंने अपना वादा निभाया।

टीजर में दिखाया गया है कि पूरा देश करप्शन से परेशान है और #ComebackIndian नाम से एक डिजिटल मुहिम चल रही है। टीजर के लास्ट में हिंदुस्तानी वापस आ जाता है।

Advertisement

इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट इंडियन (1996) में रिलीज हुआ था। फिल्म में कमल हासन का डबल रोल था। एक फ्रीडम फाइटर सेनापति का जो करप्शन के खिलाफ लड़ता है और दूसरा उसी के बेटे का जो करप्ट इंस्पेक्टर रहता है। फिल्म को शंकर ने लिखा और डायरेक्ट किया था।

अब मेकर्स ने इसका सेकंड पार्ट इंडियन-2 करीबन 250 करोड़ रुपए के बजट में बनाया है। इसे भी शंकर ने ही डायरेक्ट किया है।

Advertisement

Related Articles