कार हटाने में विवाद, 20 से अधिक लोगों ने किया परिवार पर हमला, पांच घायल

गली से डंपर हटाने को कहा तो बदमाशों ने चाकू मार दिये
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन बीती रात उन्हेल रोड़ थाना भेरूगढ़ क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति पर 20 से अधिक बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार हटाने के विवाद में हमला बोला। मारपीट में 5 लोग घायल हुए। बदमाशों ने कार में भी तोडफ़ोड़ की। भैरवगढ़ पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
दिनेश पिता दुलीचंद 41 वर्ष निवासी उन्हेल रोड भैरवगढ़ ने बताया कि रात में अपनी कार से घर लौटा था। यहां घर के बाहर कार खड़ी थी जिसे हटाने के लिये सरदार पटेल, इकरार निवासी कालियादेह गांव से कहा तो विवाद करने लगे। इसी दौरान सोनू और मनीष भाटी सहित 15 युवक आये और गाली गलौज करने लगे। तभी दिनेश के भाई लक्ष्मीनारायण भी वहां आ गये। उन्होंने बदमाशों से विवाद न करने की बात कही तो सभी ने मिलकर चाकू, डंडे से हमला शुरू कर दिया जिसमें दिनेश, लक्ष्मीनारायण सहित रिषी 17 वर्ष, हेमलता 40 वर्ष, नीतू 40 वर्ष घायल हुए।
बदमाशों ने इस दौरान दिनेश की कार के कांच भी फोड़ दिये। दिनेश ने बताया कि हमले की सूचना भैरवगढ़ पुलिस को दी, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में भी बदमाशों ने घर पर पत्थरबाजी की थी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया हे।
इधर स्वप्निल परिहार पिता आजाद 27 वर्ष निवासी गांधी नगर के साथ मोहल्ले में रहने वाले आकाश, कमल व निलेश ने चाकू से मारपीट की। स्वप्निल ने बताया कि वह ड्रायवर है और रात 9 बजे कार से घर लौटा था गली में डम्पर खड़ा था जिसे हटाने के लिये उक्त युवकों से कहा तो चाकू से हमला कर दिया।










