Advertisement

केंद्रीय मंत्री बनते ही सिंधिया का मध्य प्रदेश को तोहफ़ा

8 नई फ्लाइट को दी मंजूरी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

नव नियुक्त विमानन (नागरिक उड्‌डयन ) मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। सिंधिया ने ग्वालियर और जबलपुर के लिए 8 नई फ्लाइट को मंजूरी दे दी है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी। यह फ्लाइट ग्वालियर से मुंबई व पुणे तथा जबलपुर से सूरत व अहमदाबाद के बीच 16 जुलाई से स्पाइस जेट शुरु कर रहा है। सिंधिया ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है।

Advertisement

पर इनमें कुछ फ्लाइट ग्वालियर-पुणे, ग्वालियर-मुम्बई व ग्वालियर अहमदाबाद को सिंधिया के मंत्री बनने से पहले ही उड़ने की मंजूरी मिल चुकी थी। कोरोना के चलते उनका उड़ना टाला गया था। ग्वालियर से पुणे तो फ्लाइट आ भी चुकी हैं। सिंधिया ने 8 जुलाई को विमानन मंत्री का पद भार ग्रहण किया था। दो दिन बाद ही उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए 8 नई फ्लाइट को मंजूरी दी। प्रदेश के लिए आठ नई फ्लाइट स्वीकृत की गई है। खास बात यह है कि इसमें ग्वालियर चंबल अंचल के निवासियाें काे भी तीन नई फ्लाइट मिली है। अब ग्वालियर अहमदाबाद, जबलपुर, पुणे और मुंबई से हवाई सेवा से जुड़ जाएगा। एयर कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ ग्वालियर क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।ग्वालियर-चंबल अंचल प्रदेश के अन्य जिलाें की तुलना में एयर कनेक्टिविटी के मामले में काफी पीछे है। यहां से वर्तमान में बैंगलुरू, जम्मू, हैदराबाद, नई दिल्ली, काेलकाता के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है। ऐेसे में में लंबे समय से इस इलाके के लोग मुंबई, पुणे के लिए हवाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। सिंधिया भी इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे।

 

Related Articles