Advertisement

खत्म हो गई ये 4 चीजें तो नहीं रहेगी घर में बरकत

किचन घर का वो अहम हिस्सा है, जहां से सभी सदस्यों का भरण-पोषण होता है। वहीं इसका कनैक्शन बरकत के अलावा घर की सुख-शांति से भी जुड़ा है। वास्तु शास्त्र में किचन की हर चीज को काफी महत्व दिया जाता है। माना जाता है कि रसोईघर में कुछ चीजें कभी खत्म नहीं होने देनी चाहिए क्योंकि उनके साथ बरकत चली जाती है और सुख शांति भंग हो सकती है। क्योंकि इनके पूरी तरह खत्म होने से घर की बरकत चली जाती है और नकारात्मकता आती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि घर में कुछ चीजें चाहे थोड़ी-मात्रा में हो लेकिन खत्म नहीं होनी चाहिए। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो चीजें कौन-सी है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

धन का पूरक नमक

जहां नमक के बिना भोजन का स्वाद अधूर रहता है वहीं इसके खत्म होने से वास्तु दोष भी बढ़ता है। इसके अलावा अगर किचन में नमक खत्म हो जाए तो घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और आपको धन संबंधी समस्याएं भी झेलनी पड़ सकती है।

Advertisement

हल्दी से शुभ होगा सब

खाना बनाने के अलावा हल्दी का इस्तेमाल हिंदू धर्म में शुभ कार्यों के लिए किया जाता है। वहीं, वास्तुशास्त्र के अनुसार, किचन में हल्दी भी हमेशा मौजूद होनी चाहिए। नहीं तो इससे ग्रह दोष लगता है और कोई भी शुभ काम पूरा नहीं हो पाता।

Advertisement

आटा से होगा सब मंगल

आटे के बिना रोटी नहीं बनती लेकिन आपको शायद यह नहीं पता कि अगर किचन में आता ना हो तो उससे आपको भारी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। वास्तु के अनुसार, पूरी तरह से आटा खत्म होने पर मान-सम्मान को हानि पहुंच सकती है।

चावल से होती बरकत

अक्सर लोग सोचते हैं कि चावल खत्म हो गए हैं तो एक दिन रोटी खा लेते हैं लेकिन बता दें कि वास्तु के अनुसार चावल के पूरी तरह खत्म होने पर शुक्र दोष लगता है। इससे आपको धन संबंधी और कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि किचन में चावल भी कभी खत्म ना होने दें।

Related Articles