खुशी और विद्या बांटने से बढ़ती है-एसपी शुक्ल

By AV NEWS

उज्जैन। आनंद विभाग उज्जैन इकाई द्वारा हर घर दीपावली जॉय ऑफ गिविंग अभियान अंतर्गत आदर्श प्रावि के बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल की उपस्थिति में बच्चों को 150 से अधिक जैकेट वितरित किए। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि खुशी और विद्या बांटने से बढ़ती है। विशेष सहयोग नागझिरी थाना प्रभारी विक्रम सिंह का रहा।

इस अवसर पर आनंद विभाग की हर घर दीपावली की इकोफ्रेंडली कैरी बैग का विमोचन किया। बच्चों के लिए मिठाई, नमकीन, फूलझड़ी, तिकड़ी का पैकेट, कॉपी और पैन बाबा बस्ती उज्जैन में वितरित किया जाएगा। आनंद विभाग के जिला समन्वयक डॉ. प्रवीण जोशी ने बताया कि आनंद विभाग का हर घर दीपावली आभियान पूरे प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है।

इस अभियान में उज्जैन पुलिस का सहयोग सेवा के साथ वंदनीय है। संचालन स्वामी मुस्कुराके ने किया। नागझिरी थाना उपनिरीक्षक चांदनी गौड़, गौरव धाकड़ और शिक्षक -शिक्षिका उपस्थित रहे। आभार गणेश धाकड़ ने माना।

Share This Article