गंगा में तेज बहाव से टकराईं दो नाव, 50 से ज्यादा थे सवार

By AV NEWS

पटना। पटना में गंगा नदी में 50 लोगों से भरी 2 नाव की टक्कर हो गई, जिसमें दोनों नाव पानी में पलट गईं। नावों पर सभी लोग नदी में गिर गए। हालांकि, इनमें से ज्यादातर लोगों को नदी से निकाला जा चुका है, 8 से 10 लोग अब भी लापता हैं। स्ष्ठक्रस्न की टीम उनकी तलाश में लगी हुई है। गंगा के तेज बहाव के चलते दोनों नाव का बैलेंस बिगडऩे से ये हादसा हुआ।

इधर, मनेर सीओ (सर्किल ऑफिसर) ने बताया है कि रविवार शाम 5.30 बजे शाहपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर घाट पर हुआ। 2 नाव आपस में टकरा गई। इसमें करीब 50 लोग सवार थे। 40-42 लोग सुरक्षित बाहर आ गए। 8 से 10 लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

नाव से चारा लेकर लौट रहे थे सभी लोग

सूचना मिलते ही स्ष्ठक्रस्न की एक नाव और ग्रामीणों की दो नाव लेकर बीच गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया, जो देर रात तक चलता रहा। शाहपुर थाना क्षेत्र के दाऊद पुर के रहने वाले करीब 50 लोग नाव से जानवरों का चारा लेकर लौट रहे थे। इस बीच शेरपुर घाट के नजदीक गंगा में अचानक पानी के तेज बहाव के चलते दोनों नाव टकरा गईं।

Share This Article