शिप्रा का जलस्तर तेजी से बढ़ा
घाट डूबे शहर के चौराहे-कॉलोनियों में जल जमाव
जोरदार बारिश… गंभीर डेम में पानी की आवक जारी
गंभीर फुल…डेम के तीन गेट खोले
2000 एमसीएफटी पर कर रहे मैंटेन
उज्जैन। लगातार बारिश और इंदौर के यशवंत सागर के गेट खुलने से गंभीर डेम में पानी की आवक तेजी से हो रही है। डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी है। सुबह 6 बजे डेम का लेवल 2000 एमसएफटी से ऊपर होने लगा। तेजी से लगातार पानी की आवक बढऩे से गंभीर डेम के तीन तीन गेट 1 मीटर तक खोलना पड़े। गंभीर नदी के आसपास के गांवों में मुनादी करवाई है।
सावन ने दिखाया रंग, कभी तेज तो कभी धीमी होती रही वर्षा ने पानी की कमी को किया दूर…
उज्जैन। मंगलवार से अनवरत बारिश हो रही है। इससे गंभीर डेम रात से लबालब होने लगा था। डेम का लेवल मेंटेन करने के लिए सुबह 8 बजे से तीन गेट खोलना पड़े। लगातार पानी की आवक हो रही है। शिप्रा में भी बाढ़ आ गई है। छोटा पुल रात से डूबा है और इस पर से आवागमन बंद है।
घाट पर बने मंदिर और शिप्रा का आरती द्वार भी जलमग्न हो गया है। शहर में सड़कें, चौराहे पानी में डूबे हुए हैं। इस सीजन में शहर में 23 इंच से अधिक बारिश हो चुकी हैं।
सुबह में बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से मालवांचल में झमाझम बारिश हो रही है। सोमवार से शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार दोपहर तक जारी है। इंदौर में हो रही जोरदार बारिश के कारण यशवंत सागर के गेट खोले जा रहे है। इससे गंभीर डेम में तेजी से पानी बढ़ रहा है।
PHE के कार्यपालन यंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी है। लेवल मेंटेन करने के लिए तीन गेट खोले गए हैं। डेम प्रभारी राजेंद्र चौबे ने बताया कि सुबह 6 बजे गेट नंबर 2,3 और 4 को 1-1 मीटर खोला गया था।
इसके बाद भी लगातार पानी की आवक तेज होने से गेट नंबर 6 को दो मीटर तक खोलना पड़ा। सुबह 11 बजे गेट नंबर 1 को 2 मीटर खोल दिया गया है। पिछले साल सितंबर माह में डेम के गेट खोलने की स्थिति बनी थी।
सीजन में अब तक 23 इंच बारिश
मंगलवार दोपहर के बाद जोरदार बारिश हुई। मानसून की सक्रियता की कारण शहर और जिले में लगातार बरसात का दौर जारी है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात में रह-रह कर हुई बरसात का दौर सुबह भी जारी रहा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक मानसून की सक्रियता से बरसात का दौर बना रह सकता है। पिछले चौबीस घंटे में दो इंच से अधिक वर्षा हो चुकी है। इस सीजन में अब तक कुल 23 इंच वर्षा दर्ज की गई है। जबकि अभी वर्षाकाल का एक माह और शेष है।
सड़कों पर इस तरह भर गया पानी
लगातार हो रही बारिश के कारण नाले-नालियां का पानी सड़कों तक आ गया। नईसड़क, केडी गेट चौराहा, ढाबा रोड, दानीगेट, हनुमान नाका, चामुंडा माता चौराहा, रेलवे स्टेशन के सामने सहित कई जगह सड़कों पर पानी भर गया है। इससे वाहन चालकों को आवागमन में भी परेशानी हो रही हैं।
सीवरेज लाइन की खुदाई के कारण कई जगह पर सड़कें उबडख़ाबड़ हो गई है। इससे वाहन फंस रहे हैं। कई जगह गड्ढों में पानी भर गया है। कई कॉलोनियों और निचली बस्तियों में भी पानी भर गया है। सोमवार-मंगलवार की रात तेज बारिश के कारण लाल मस्जिद क्षेत्र में एक जर्जर मकान ढह गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
डेम से पानी छोडऩे की सूचना दे रहे…
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर गंभीर डेम गेट खोलने के पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर नदी के डाउनस्ट्रीम में बनी हुई रेलवे के ब्रिज की सुरक्षा के लिए रेलवे एवं डाउनस्ट्रीम पर स्थित गांवों में पानी का लेवल बढऩे की सूचना बाढ़ नियंत्रण कक्ष व घटिया एसडीएम को दी गई है।
साथ ही घटिया एसडीएम को मेलेश्वर के निकट करनावद पुलिया पर बेरिकेटिंग लगाने के लिए निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को गंभीर डेम देखने आने वालों को डेम की पाल पर जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
लोगों से अपील की है कि वे पुल-पुलियों पर बाढ़ का पानी होने पर वाहन से निकलने का प्रयास न करें। साथ ही ऐसे पुलों पर संबंधित बेरिकेटिंग कर चौकीदार तैनात करें। वहीं राजस्व अमले को क्षेत्र के सभी संभावित बाढग़्रस्त और जल जमाव वाले क्षेत्रों में निगाह रखने को कहा है।