Advertisement

घर आया चाकूबाज पकड़ाया अब पुलिस निकालेगी जुलूस

जिस जगह चाकूबाजी की, वहीं पर मांगना होगी माफी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। देवासगेट पुलिस ने चाकूबाज को पकड़ा है, वह अपने घर आया था जिसकी खबर पुलिस को मिल गई जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। दोपहर में उसका उसी क्षेत्र में जुलूस निकाला जाएगा जहां उसने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया था।
टीआई अनिला पाराशर ने बताया कि आरोपी का नाम फरदीन पिता नवाब खान (23) निवासी हेलावाड़ी है। 16 अक्टूबर को ऑटो में सवारी बैठाने की बात को फरियादी अभिषेक भाटी निवासी मालीपुरा से आरोपी फरदीन ने विवाद करते हुए छुरी से हमला कर दिया था जिसमें अभिषेक घायल हो गया था। घटना के बाद आरोपी भाग निकला था और काम करने के लिए उज्जैन से बाहर चला गया था। रविवार को वह घर आया था जिसकी सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस उसे दबोचने के लिए उसके घर पहुंची। रात में दी गई दबिश में आरोपी को पकड़ लिया गया है। आज दोपहर में उसका जुलूस फरियादी के घर के सामने से निकाला जाएगा ताकि उन्हें सबक मिल सके कि जो भी अपराध करेगा उसका अंजाम ऐसा ही होगा। बदमाशों पर इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

बाइक से कट मारने के विवाद में चाकू मारा

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रविवार रात को बाइक से कट लगने के विवाद में तीन युवकों ने बाइक सवार को बुरी तरह पीटा और चाकू मार दिया। चरक अस्पताल में इलाज करा रहे संदीप पिता सतीश जौहरी (३२) निवासी न्यू इंदिरानगर नागझिरी ने बताया कि वो पुताई का काम करता है। रविवार रात को पुताई के काम से निबटने के बाद अपने साथी मिलिंदराव चौहान को घर छोडऩे ऋषिनगर जा रहा था। रात करीब 9 बजे ऋषिनगर में किराने की दुकान के सामने एक्टिवा पर तीन युवक आए और बाइक से कट क्यों मारा कहकर झगड़ा करने लगे। संदीप का आरोप है कि तीनों ने उसे बुरी तरह पीटा, चाकू मारा और जेब में रखे एक हजार रुपए लेकर भाग गए। इसी बीच मिलिंग मौके से भाग निकला। बाद में संदीप को इलाज के लिए चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस चालक ने नंदी को टक्कर मारी
उज्जैन। आगररोड पर चक कमेड़ के पास रविवार की रात करीब ९ बजे बस ने नंदी को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना से लोग भड़क गए और रोड पर जमा हो गए। लोगों ने बताया बीके यादव ट्रेवल्स बस से यह हादसा हुआ। जिसमें नंदी का पैर टूट गया और वो घायल हो गया। मामले की जानकारी लगते ही गौसेवा संस्था के सदस्य मौके पर पहुंचे और सड़क पर विरोध करने लगा। मौके पर पहुंची चिमनगंज पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझाबुझाकर मामला शांत करवाया और नंदी को इलाज के लिए गौशाला भेजा। साथ ही बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

Advertisement

गार्ड से गाली-गलौज कर मारी लात
उज्जैन। तीन बत्ती चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल के गार्ड के साथ एक युवक ने गाली-गलौच करते हुए लात मारी और फिर जान से मारने की धमकी दी। मामले में गार्ड ने नीलगंगा थाने में शिकायत की जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि फरियादी बंशीलाल पिता सरिराम ललावत (५५) निवासी हीरामिल की चाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके साथ रविवार को हिमांशु सूर्यवंशी निवासी सुदामानगर ने गाली-गलौज करते हुए लात मार दी। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। जिसके बाद उन्होंने नीलगंगा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वाला बदमाश फिलहाल नहीं पकड़ाया है।

कैमरे लगाने की बात पर मारपीट
उज्जैन। शांतिनगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब १.३० बजे विवाद हो गया जिसके बाद शिवानी माली के साथ पड़ोसी विजय और उसके अन्य साथी ने मारपीट की। मामले में शिवानी माली ने नीलगंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फिलहाल मारपीट करने वाले बदमाश फरार हैं।

Related Articles