चार्वी मेहता शतरंज की राष्ट्रीय चैंपियन बनी

By AV NEWS

उज्जैन।मध्यप्रदेश की अनरेटेड खिलाड़ी चार्वी मेहता ने कर्नाटक के तुमकुर जिले में आयोजित राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में भारी उलटफेर करते हुए राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त रेटेड खिलाडिय़ों को हराकर शतरंज चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। चार्वी ने चैंपियनशिप में महिला वर्ग में सर्वाधिक राउंड जीतकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

मध्यप्रदेश पी.डी.चेस एसोसिएशन के प्रदेश सचिव प्रकाश ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय उज्जैन में कक्षा सातवीं में अध्यनरत चार्वी मेहता को कर्नाटक के विधायक डॉ. गंगाधर परमेश्वर एवं तुमकुर विवि के कुलपति डॉ. एम वेंकटेश्वरलू ने स्वर्ण पदक एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी चार्वी राज्य स्तरीय शालेय एवं राज्य शतरंज चैम्पियनशिप में प्रथम बार भागीदारी कर उलटफेर करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी है। चार्वी इंटरनेशनल मल्लखंब अंपायर डॉ. आशीष मेहता एवं इंजीनियर तरुश्री मेहता की पुत्री है।

Share This Article