जिला अस्पताल में कड़ाके की सर्दी से ठिठुर रहे मरीज

घरों से लाना पड़ रहे अतिरिक्त कंबल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों को कड़ाके की सर्दी में ठिठुरना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों की सुविधा के लिये हीटर की व्यवस्था नहीं की गई है ऐसे में ठंड से बचाव के लिए मरीजों के परिजनों को घरों से अतिरिक्त गर्म कपड़े लाना पड़ते हैं।
गर्मी के सीजन में जहां मरीजों को घरों से पंखे लाकर काम चलाना पड़ता है वैसे ही अब कड़ाके की सर्दी में जिला अस्पताल के मरीजों को घरों से अतिरिक्त गर्म कपड़े लाना पड़ रहे हैं क्योंकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक मरीज को नियमानुसार एक कंबल उपलब्ध कराया जाता है लेकिन वर्तमान में पड़ रही ठंड के कारण एक कंबल से ठंड का बचाव नहीं होता। मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन यदि मरीजों की सुविधा के लिये हीटर का प्रबंध करें तो अधिक बेहतर है क्योंकि मरीज के परिजन घरों से अतिरिक्त गर्म कपड़े लेकर आ रहे हैं।
हार्ट के मरीजों को अधिक परेशानी
तेज ठंड के साथ ही हार्ट के मरीजों की समस्याएं भी बढ़ जाती है। जिला चिकित्सालय में हार्ट पेशेंट के उपचार हेतु एक सीनियर डॉक्टर अनूप निगम के अलावा दो अन्य मेडिसीन चिकित्सक डॉ. श्वेता सोनी और दिव्येश लाड़ हैं इनके अलावा माधव नगर अस्पताल में डॉ. एच.पी सोनानिया और डॉ. खोरवाल हैं।









