थिएटर्स में नहीं, डायरेक्ट OTT पर रिलीज होगी पिप्पा

शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर की अगली फिल्म पिप्पा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बड़ी बात यह है कि यह फिल्म अब डायरेक्ट OTT पर रिलीज होगी। इससे पहले मेकर्स इसे थिएटर्स में रिलीज करने की तैयारी कर रहे थे पर अब यह 10 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
फिल्म की कहानी भारत की 45वीं कैवेलरी रेजिमेंट के कैप्टन बलराम सिंह मेहता के इर्द-गिर्द बुनी गई है। कैप्टन बलराम ने अपने भाई-बहनों के साथ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ईस्ट फ्रंट पर लड़ाई लड़ी थी। 2 मिनट के इस ट्रेलर में वॉर एक्शन सीन्स को ज्यादा प्रेफरेंस दी गई है। इसके अलावा कुछ फैमिली इमोशंस सीन भी दिखाए गए हैं।
फिल्म का टाइटल रशियन वॉर टैंक PT-76 के नाम पर रखा गया है, जो घी के खाली डिब्बे (पिप्पा) की तरह पानी पर तैरता है।
इस फिल्म को राजा कृष्ण मेनन ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले अक्षय कुमार स्टारर एयरलिफ्ट डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म में ईशान खट्टर कैप्टन बलराम सिंह मेहता के किरदार में नजर आएंगे। उनके अलावा इसमें मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पैन्यूली और सोनी राजदान अहम रोल में नजर आएंगे।