दिनदहाड़े घर में घुसकर वृद्धा की आंखों में मिर्ची झोंककर किया लूट का प्रयास

By AV NEWS

पड़ोसियों ने पकड़कर महिला को पुलिस के सुपुर्द किया, थाने में मामले का पटाक्षेप

उज्जैन।इंदिरा नगर में रहने वाली वृद्धा को घर में अकेला पाकर एक महिला ने आंखों में मिर्च झोंककर कान से टाप्स निकालने का प्रयास किया। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने महिला को पीछा कर पकड़ा और चिमनगंज पुलिस के सुपुर्द किया जहां मामले का पटाक्षेप हुआ।

पुलिस ने बताया कि इंदिरा नगर शासकीय नूतन स्कूल के पास रहने वाली शांतिबाई बैरागी 70 वर्ष गुरुवार की दोपहर घर में अकेली थी तभी एक महिला उनके पास पहुंची और पानी पिलाने को कहा। शांतिबाई घर के अंदर पानी लेने गईं तो उसी समय पानी मांगने वाली महिला भी पीछे से घर में आ गई और शांतिबाई की आंखों में मिर्च झोंककर कान के टाप्स उतारने लगी।

शांतिबाई द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित होने लगे तो महिला स्कूल की बाउण्ड्री कूदकर भागने का प्रयास करने लगी जिसे पास के युवक व अन्य लोगों ने पीछाकर पकड़ा और चिमनगंज पुलिस को सूचना दी। थाने से डायल 100 में पुलिसकर्मी यहां पहुंचे और मिर्च झोंकने वाली महिला को थाने ले आये।

यहां महिला ने अपना नाम नौशाद बी उर्फ शबनम निवासी गांधी नगर बताया। इस पर पुलिस ने उसके घर संपर्क कर बेटे शाहरूख को थाने बुलाया। वहीं शांतिबाई बैरागी भी अपने पुत्र रामदयाल बैरागी के साथ थाने पहुंच गई।

बेटा बोला मानसिक स्थिति ठीक नहीं

नौशाद बी का बेटा मां के उपचार संबंधी कागज लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, उसका उपचार भी चल रहा है। यह बात शांतिबाई को पता चली तो उन्होंने मामले में केस दर्ज नहीं कराया, दोनों पक्षों के बीच समझौता होने पर पुलिस ने मिर्च झोंकने वाली महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Share This Article