Advertisement

दीक्षारंभ समारोह: विद्यार्थियों को दी उद्योगों के लिए तैयार रहने की सलाह

उज्जैन। प्रशांति प्रबंध संस्थान में एमबीए के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विष्णु जाजू कार्यकारी निदेशक एवं सह-संस्थापक श्रीजी पॉलिमर्स इंडिया लि. तथा विशेष अतिथि सीए अमित शाह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। संस्था अध्यक्ष लखनलाल गुप्ता द्वारा स्वागत भाषण मेें विद्यार्थियों को सदैव आगे बढऩे और हर परिस्थिति में तैयार रहने की सलाह दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

विष्णु जाजू ने विद्यार्थियों को उद्योगों के लिए तैयार रहने की सलाह देते हुए संस्था के प्राध्यापकों से भी इस दिशा में कार्य करने का आग्रह किया। शाह ने विद्यार्थियों को शिक्षित होने के साथ-साथ दीक्षित होने का भी महत्व समझाया। कार्यक्रम के दौरान गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी अतिथि तथा प्राध्यापकगणों ने विद्यार्थियों के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर उनका पारंपरिक स्वागत किया।

उपाध्यक्ष सीए अवनीश गुप्ता, शीतल गुप्ता, डॉ. सुयश झवर निदेशक, डॉ. ज्योति मैवाल, डॉ. राजेश मेहता, प्रो. डीएस विश्नोई, प्रो. मेहा रावत, प्रो. वर्षा जोशी, प्रो. मनीष व्यास, प्रो. सौरभ जैन, प्रो. प्रणय घाटीवाल, प्रो. सुरभि राजोरिया, प्रो. रागेश्वरी मेहता, प्रो. गरिमा सोनी, प्रो. एश्वेल फिलिप, प्रो. इशिता जाधव, राधा सिसोदिया तथा भारती तिवारी उपस्थित रहे। संचालन प्रो. योगेंद्र नामदेव तथा प्रो. अक्षिता श्रीवास्तव के किया। आभार संयोजिका डॉ. आस्था नागर ने माना।

Advertisement

Related Articles