Advertisement

धन लाभ के लिए तिजोरी में क्या रखें, जानें

पैसों को सुरक्षित रखने के लिए आमतौर पर हर घर और दुकान में तिजोरी या कोई लॉकर जरुर होता है. ज्योतिष शास्त्र में तिजोरी से संबंधित कई उपाय बताए गए हैं. मान्यता है कि तिजोरी में पैसों के अलावा कुछ खास चीजें रखने से धन की कभी कमी नहीं होती. घर धन-धान्य से भरा रहता है. व्यक्ति हर भौतिक सुख प्राप्त करता है. मां लक्ष्मी घर में निवास करती है. जानें तिजोरी में कौन सी चीजें रखने से धन लाभ मिलता है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

धन लाभ के लिए तिजोरी में क्या रखें

 

पीपल पत्ता – धन की समस्या से गुजर रहे हैं तो ऐसे में एक पीपल के पत्ते पर लाल सिंदूर से ॐ लिखें. इसके बाद उसे तिजोरी में रख दें. ये उपाय पांच शनिवार तक करें. मान्यता है इससे दरिद्रता दूर होने लगती है. धन संकट खत्म होता है. पीपल में विष्णु जी का वास माना गया है.

Advertisement

पूजा की सुपारी- हिंदू धर्म में पूजा की सुपारी को गौरी-गणेश का रूप मानकर उसकी पूजा की जाती है. कहते हैं लक्ष्मी, गणेश जी की उपासना के दौरान सुपारी की पूजा करें और फिर उस सुपारी को तिजोरी में रखें. मान्यता है कि जहां गणपति जी निवास करते हैं वहां मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

हल्दी गांठ – सनातन धर्म में हल्दी का प्रयोग शुभ और मांगलिक कार्यों में किया जाता है. माना जाता है कि तिजोरी में हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में बाधकर रखना शुभ होता है. इससे घर में धन की कभी कमी नहीं होती है. सुख के साथ समृद्धि भी आती है.

Advertisement

यंत्र स्थापना – घर में ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र या धनदा यंत्र की स्थापना कर इसे तिजोरी में रखने से धन की आवक बढ़ती है. बरकत का वास होता है. कुबेर की कृपा हमेशा बनी रहती है.

Related Articles