नए वाहनों की भारत सीरीज के नंबर में शहरवासियों को रुचि नहीं

हर किसी को नहीं मिलेगा, आवेदन पर परिवहन विभाग करेगा विचार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। केन्द्र सरकार की बहुप्रतिक्षित वाहनों की भारत सीरीज (बीएच) सीरीज को अगले महीने से उज्जैन में लागू किया जाएगा। इसके लिए विधिवत आवेदन तो करना होगा। हर किसी को इस सीरीज के नंबर भी नहीं मिल पाएंगे। हालांकि शहरवासियों ने इसमें अभी तक अपनी रुचि नहीं दिखाई है।
नए वाहनों की भारत सीरीज के नंबर के लिए जहां प्रदेश के प्रमुख शहरों में आवेदन आने लगे हैं, लेकिन उज्जैन में अभी तक किसी भी वाहन मालिक या नए वाहन खरीदने वाले ने आवेदन नहीं किया है। वैसे हर आवदेनकर्ताओं को इस सीरीज में पंजीयन नहीं मिल पाएगा। क्षेत्रीय पंजीयन अधिकारी इस संबंध में देखेंगे कि आवेदनकर्ता सभी जरूरी शर्तो को पूरा करता है या नहीं।
दस्तावेजों का होगा वेरीफिकेशन…
मालवीय ने बताया कि बीएच सीरीज में पंजीयन करवाने के लिए वाहन मालिक को डीलर के यहां पर अपने दस्तावेज देने और इसके बाद एक आवेदन देना होगा। सरकारी कर्मचारियों को फार्म 20 भरना होगा, जबकि निजी कंपनियों में काम करने वाले लोगों को फार्म 60 भरना होगा। इसके अलावा अपना कर्मचारी परिचय पत्र और वर्क सर्टिफिकेट भी लगाना होगा। इसके बाद फाइल हमारे पास आएगी। इस पर परिवहन विभाग तय करेगा कि वाहन भारत सीरीज में पंजीकृत होंगे या नहीं।
पंजीयन के लिए शर्तो को पूरा करना होगा
आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया भारत सीरीज में पंजीयन करवाने के लिए केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा बनाई गई शर्तो को पूरा करना होगा। भारत सीरीज में पंजीयन वे लोग करवा सकेंगे। जो सेना के अलावा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारी हो। इसके अलावा निजी कंपनियों में काम करने वाले लोग भी इस सीरीज में पंजीयन करवा सकेंगे। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वे ऐसी कंपनी में काम करते हैं, जिसकी शाखाएं चार से अधिक राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित है। उज्जैन में अभी तक किसी के द्वारा भी भारत सीरीज में पंजीयन करवाने के लिए आवेदन नहीं किया है।
वन नेशन वन नंबर
केंद्र सरकार ने नई गाडिय़ों के लिए भारत सीरीज बीएच में पंजीयन की व्यवस्था लागू की है। एक राष्ट्र एक क्रमांक (वन नेशन वन नंबर) के तहत प्रदेश में जिस वाहन का पंजीयन भारत सीरीज बीएच में होगा, उस वाहन के मालिक को दूसरे राज्य में जाने पर अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं लेना पड़ेगा और न ही नया नंबर लेने की जरूरत पड़ेगी। अभी हर राज्य में जाने पर वहां पर वाहन को पंजीयन शुल्क देकर उस राज्य के आरटीओ से नंबर लेना होता है। वाहन पोर्टल पर पंजीयन शुरू हो गए हैं। इसके बाद अब वाहनों का पंजीयन भारत सीरीज पर शुरू करने की तैयारी चल रही है। अगले माह से इसे शुरू कर दिया है।









