निगम ठेकेदारों ने सीएम को ज्ञापन सौंपा

उज्जैन। दो वर्षों से लंबित भुगतान की मांग को लेकर नगर निगम के ठेकेदारों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि दीपावली महापर्व को देखते हुए नगर निगम उज्जैन को शासन से प्रदत्त होने वाली अनुदान की राशि लगभग 150 करोड़ प्रदाय करें ताकि ठेकेदारों का भुगतान किया जा सके।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बिल्डर एसोसिएशन नगर के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल भाया के अनुसार वरिष्ठ सदस्य मुकेश गंगवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. घनश्याम शर्मा, सचिव तपन वैष्णव, करणसिंह चौहान, अरविंद यादव, विवेक ठाकुर, सर्वेश जोशी, नवीन शर्मा, अनिकेत शर्मा, जितेंद्र चौधरी, सुनील यादव, गौरव जैन सहित सभी ठेकेदारों ने बिल्डर्स एसोसिएशन के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि हम सभी के परिवार की आजीविका का यही साधन है।