साउथ की पॉपुलर फिल्म अला वैकुंठपुमरलो के अलावा अब तमिल की हिट फिल्म थड़म की भी रीमेक फिल्म बनने जा रही है जिसमें कलंक एक्टर आदित्य रॉय कपूर लीड रोल निभाते नजर आएंगे। आदित्य के एक्टिंग करियर में ये पहली बार है जब एक्टर एक ही फिल्म में दो पूरी तरह अलग किरदारों में साथ नजर आएगे।
हाल ही में अपकमिंग फिल्म थड़म में डबल रोल निभाने के चैलेंज पर बात करते हुए आदित्य रॉय कपूर ने कहा, मैं ये दिलचस्प स्टोरी सुनाने के लिए बेहद प्रेरित और एक्साइटेड हूं। इसकी ऑरिजिनल फिल्म काफी ज्यादा एंटरटेनिंग और दिलचस्प थी जिसने दर्शकों पर अपना बेहतरीन असर छोड़ा था।इस अपकमिंग रीमेक थ्रिलर फिल्म को डेब्यूटेंट वर्धन केटकर निर्देशित करने वाले हैं जिसकी शूटिंग इसी साल सितम्बर से शुरू की जाने वाली है। कबीर सिंह की कामयाबी के बाद भूषण कुमार और मुराद खैतानी ने कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 और संदीप वांगा के निर्देशन मे बन रही एनिमल जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में हैं की अनाउंसमेंट की थी। जिसके बाद दोनों मिलकर थड़ाम फिल्म की हिंदी रीमेक प्रोड्यूस कर रहे हैं।
थड़ाम फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी जिसमें अरुण विजय, विद्या और तान्या होपे लीड रोल में थे। ये एक मर्डर इन्वेस्टीगेशन पर आधारित कहानी है जिसमें जांच के दौरान पुलिस के सामने कई बड़ी दिक्कतें आती हैं। इस केस में दो जुड़वा लोग संदिग्ध बनते हैं जो एक दूसरे से पूरी तरह अनजान होते हैं।