देश में कोरोना का कहर एक बार फिर काफी तेजी से बढ़ने लगा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है, जिसमें कोविड-19 से बन रहे हालात और टीकाकरण अभियान आदि पर चर्चा की जाएगी।
गौरतलब है कि कोरोना काल में पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कई बार बैठक कर चुके हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को लेकर चर्चा कर सकते हैं।