बदल गई टीम इंडिया की जर्सी

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर की क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। वन-डे और टी-20 सीरीज में भारतीय टीम नई जर्सी में मैदान पर दिखाई देगी। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि नई जर्सी में नए मोटिवेशन के साथ जीत के लिए तैयार।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रेट्रो थीम टी-शर्ट के साथ भारतीय टीम की नई जर्सी 70 के दशक से प्रेरित है। टीम लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया अब पारंपरिक स्काई ब्लू की जगह नेवी ब्लू शेड में नजर आएगी। जर्सी पर नए किट स्पॉन्सर MPL स्पोर्ट्स का लोगो भी रहेगा। वह दिसंबर 2023 तक टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर होगी।
New jersey, renewed motivation. Ready to go. pic.twitter.com/gKG9gS78th
Advertisement— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) November 24, 2020