कुदरत की कहर लीला… पानी-पानी शहर
बारिश से गुजरात में 65 की मौत
अहमदाबाद में सड़कें डूबीं 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी
मप्र के 33 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट
नईदिल्ली/भोपाल। देश के 25 राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां बारिश और बाढ़ से 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि पिछले दो दिन में 65 जान गंवा चुके हैं। अहमदाबाद में 219 मिमी बारिश हुई। वहीं सूरत समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
इधर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सोमवार को जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 33 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। यहां अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाके अभी भी बारिश को तरस रहे हैं। यहां 4 दिन बाद बारिश होने की उम्मीद है।
दिल्ली, यूपी, पंजाब व हरियाणा में हल्की वर्षा का अनुमान
आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और रायलसीमा की तलहटी में हल्की बारिश संभव है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 33 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 33 जिलों में भारी बारिश के पूरे आसार हैं। बीते दो-तीन दिनों से राज्य में रुक-रुक तेज बारिश हो रही है। भोपाल में पिछले 24 घंटे में 5 इंच पानी गिरा। पूरे प्रदेश के हालात देखें तो नर्मदापुरम में तवा डेम का जलस्तर 3 फीट तक बढ़ गया। नर्मदा के जलस्तर में भी दो से ढाई फीट की बढ़त हुई है। विदिशा में 24 घंटे में 8 इंच बारिश होने के कारण प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है।
अगले पांच दिनों तक गुजरात में ऐसे ही मौसम रहने की संभावन
अगले पांच दिनों तक गुजरात में भारी बारिश की भी संभावना जताई है। फिलहाल, NDRFकी 13 और SDRF की 16 प्लाटून की टीमें तैनात की गई हैं।
वडोदरा से स्ष्ठक्रस्न की 1 प्लाटून मदद के लिए छोटा उदयपुर भेजी गई है। छोटा उदेपुर से 400, नवसारी में 550,वलसाड में 470 लोगों सहित राज्य में 3250 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राज्य में 10 जुलाई को भारी बारिश के कारण 388 सड़कें बंद रहीं।