बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को से लिया संन्यास

By AV NEWS

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोमवार को इसकी घोषणा की। मंगलवार को स्टोक्स वनडे करियर का आखिरी मैच खेलेंगे।

इंग्लैंड की टीम मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी। यह मैच डरहम में खेला जाएगा। इसके बाद स्टोक्स वनडे को अलविदा कह देंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी।

31 साल के स्टोक्स ने अब तक 104 वनडे मैचों की 89 पारियों में 2919 रन बनाए हैं। उनका औसत 39.45 और स्ट्राइक रेट 95.27 का रहा है। वनडे उनका सबसे बड़ा स्कोर 102 रन का है। उन्होंने इस फॉर्मेट में तीन शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं।

वहीं, गेंद के साथ उन्होंने 87 पारियों में 74 विकेट लिए। उनका इकोनॉमी रेट 6.03 का रहा। गेंद के साथ उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 61 रन देकर पांच विकेट रहा है। उन्होंने अपने करियर में एक पार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।

Share This Article