बैरिकेट्स से टकरा कर शहर कांग्रेस अध्यक्ष घायल

ई-कार्ट में बैठने की मची होड़, क्षमता से अधिक कांग्रेसी हो गए सवार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मंदिर में कांच फूटा, महाकाल थाने में अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष के उज्जैन आगमन के दौरान अति उत्साहित कांग्रेसियों की वजह से दो हादसे हो गए। एक घटना में क्षमता से अधिक नेताओं के बैठने से ई-कार्ट में सवार शहर कांग्रेस अध्यक्ष का पैर महाकाल महालोक में बेरिकेट्स से टकरा गया और वे घायल हो गए। दूसरी घटना में महाकाल मंदिर परिसर स्थित नगाड़ा द्वार का कांच टूट
गया है।
प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल में पदभार ग्रहण करने से पहले भगवान महाकाल के दर्शन पूजन के लिए उज्जैन आए थे। इस दौरान कांग्रेस के युवाओं ने अतिरिक्त उत्साह का प्रदर्शन किया जो परेशानी का कारण बन गया। जीतू पटवारी मंदिर के द्वार तक पहुंचने के लिए महाकाल महालोक के द्वार से ई-कार्ट में सवार हुए थे। उनके साथ बैठने के लिए कांग्रेस के नेताओं में होड़ मच गई। क्षमता से अधिक कांग्रेसी ई-कार्ट में सवार हो गए। ऐसे में किसी का हाथ बाहर था,तो किसी का पैर गाड़ी से बाहर निकल रहा था। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का एक पैर ई-कार्ट के बाहर था। ई-कार्ट महाकाल महालोक में बैरिकेट्स के पास से गुजर रही थी। भदौरिया का पैर बैरिकेट्स से टकरा गया। उनके पैर की एक अंगुली में फ्रैक्चर होने के साथ और भी जगह चोट लगी है।
महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान जीतू पटवारी के साथ अनेक समर्थक नंदी हाल में चले गए। धक्का-मुक्की से नगाड़ा द्वार का कांच फूट गया। मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि नंदी हाल में सिर्फ 20 लोगों की अनुमति थी। इसके बाद भी अनुमति से अधिक लोगों के आने की वजह से धक्का-मुक्की हुई और कांच फूट गया है। इधर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के आवेदन पर महाकाल थाना पुलिस ने लोगों खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। महाकाल पुलिस ने बताया कि महाकाल मंदिर प्रबंध समिति से आवेदन प्राप्त हुआ था।
इसमें समिति की ओर बताया गया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 19 दिसंबर को अपने समर्थकों के साथ महाकालेश्वर मंदिर दर्शनों के लिये पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी बिना अनुमति के मंदिर में घुसे और कालागेट के रास्ते नगाड़ा द्वार से प्रवेश करने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने जब समर्थकों को रोकने का प्रयास किया तो कांग्रेसी समर्थकों ने उनके साथ गाली गलौज, धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट शुरू कर दी साथ ही मंदिर के बाहर मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी और बलपूर्वक गेट खोलकर प्रवेश कर गये।
यहां कांग्रेसी समर्थकों ने कांच फोड़कर मंदिर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। सीसीटीवी फुटेज और मंदिर समिति के आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात कांग्रेसी समर्थकों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 37 च, छ के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।









