मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा, सुबह हुए प्रवचन

By AV NEWS

उज्जैन। जैन समाज के पर्युषण की शुरुआ आज से शुरू हो गई। श्वेतांबर जैन समाज के आठ दिवसीय पर्युषण 24 से 31 अगस्त तक व दिगंबर जैन समाज के पर्युषण पर्व 31 अगस्त से 9 सितंबर तक होंगे। पर्युषण पर्व के दौरान आराधना व विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। अंतिम दिन सामूहिक क्षमा याचना की जाएगी। श्वेतांबर जैन मंदिर तथा श्री विजय हीर सूरिश्वरजी जैन श्वेतांबर बड़ा उपाश्रय में आकर्षक सज्जा की गई है।

खाराकुआं स्थित श्री विजय हीर सूरिश्वर जैन श्वेतांबर बड़ा उपाश्रय में साध्वी हित दर्शना श्रीजी, साध्वी चारु दर्शना श्रीजी की निश्रा में पर्युषण पर्व का आयोजन हो रहा है। आज सुबह महाराज सा. के प्रवचन हुए। इस अवसर पर बड़ृी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

गुरुवार सुबह 8.30 बजे पर्व के पांच कर्तव्य पर व्याख्यान, शुक्रवार को वार्षिक कर्तव्यों का वाचन, शनिवार को श्री कल्पधर कल्प सूत्र वाचन तथा कल्प सूत्र की भक्ति बोली होगी। 28 अगस्त को सुबह 9 बजे भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्म वाचन मनाया जाएगा। 29 अगस्त को सुबह 8.30 बजे भगवान महावीर प्रभुजी का प्रथम पाठशाला गमन उत्सव मनाया जाएगा।

बच्चों को पाठ्य सामग्री की प्रभावना वितरित की जाएगी। 30 अगस्त को गणधर वाचन श्री आदिनाथजी, पश्र्वनाथजी व नेमीनाथजी के चरित्र का वाचन होगा। 31 अगस्त को संवत्सरी महापर्व बारसा सूत्र श्रवण, चैत्य परिपाटी महा प्रतिक्रमण क्षमापना के साथ पर्यूषण पर्व का समापन होगा।

Share This Article