मध्यप्रदेश के कई शहरों में 19 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन

By AV NEWS

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.  मध्यप्रदेश के कई इंदौर, उज्जैन समेत कई शहरों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. कुछ शहरों में शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन लागू था।उसे अब बढ़ाकर 19 अप्रैल तक कर दिया गया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को जिला आपदा प्रबंध समितियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। जिला आपदा प्रबंध समितियों से विस्तृत चर्चा के बाद महामारी को रोकने के लिए यह फैसला किया गया। इस संबंध में जिला कलेक्टर/दंडाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन समितियों की सहमति अनुसार धारा 144 के तहत आदेश जारी करेंगे।

इस दौरान आपदा प्रबंधन समितियों ने अपने जिले में कोरोना की स्थिति से सीएम शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया और उनसे लाकडाउन बढ़ाने की मांग की, जिस पर सीएम शिवराज ने मंजूरी दे दी। संबंधित जिला कलेक्टर/दंडाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन समितियों की सहमति अनुसार धारा 144 में यथोचित विधिपूर्ण आदेश जारी करेंगे।बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों के रिकॉर्ड 4,986 केस मिले हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत भी हुई है. अप्रैल के पहले हफ्ते में ही 23 हजार संक्रमित बढ़े हैं.

 

कहां कब से कब तक लॉकडाउन

इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर  और उज्जैन शहर (एवं उज्जैन जिले के सभी नगरों) में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक।

बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ) 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक

बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी जिलों (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक

Share This Article