मध्यप्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा,प्रेस क्लब अध्यक्ष समेत तीन पत्रकारों की मौत

By AV NEWS

मध्यप्रदेश के विदिशा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में प्रेस क्लब अध्यक्ष समेत तीन पत्रकारों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।

सलामतपुर के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में जिले के तीन पत्रकारों की मौत हो गयी. घटना सलामतपुर रामखेड़ा जोड़ में सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई। तीनों पत्रकार भोपाल में साप्ताहिक समाचार पत्र प्रकाशित करने गये थे, घटना विदिशा लौटते समय हुई. मृतकों में विदिशा प्रेस क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा भी शामिल हैं।

हादसा भोपाल से विदिशा लौटते समय हुआ।पिछले कई वर्षों से जिले में साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन कर रहे पत्रकार सुनील शर्मा, नरेंद्र दीक्षित व प्रेस क्लब यूनियन के अध्यक्ष राजेश शर्मा सोमवार की सुबह बाइक से भोपाल गए थे. वह सप्ताह में एक बार भोपाल प्रिंटिंग प्रेस में अखबार छपवाने जाता था।सोमवार को वह छपाई का आर्डर देने गया था। रात में भोपाल से विदिशा लौटते समय सलामतपुर लांबाखेड़ा जंक्शन पर अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने दुख जताया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही उन्होंने सहायता राशि देने का भी ऐलान किया. प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा व साथी पत्रकार सुनील शर्मा व नरेंद्र दीक्षित को हादसे में मौत का दुखद समाचार मिला है. मुझे दर्द सहने की शक्ति दो।

दिवंगत श्री राजेश शर्मा, श्री सुनील शर्मा एवं श्री नरेन्द्र दीक्षित का परिवार अपने आप को अकेला न समझे, इस दुख की घड़ी में हम सभी शोक संतप्त परिवार के साथ है। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

Share This Article