मध्यप्रदेश में पहली बार मुख्यमंत्री देंगे टीचर्स को ट्रेनिंग

आज शाम तक भोपाल पहुंचे 18 हजार टीचर्स, मीडिया से दूर रहने की ताकीद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली बार इतने बड़े लेवल पर मिडिल और हाई स्कूल के टीचर्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए टीचर्स भोपाल पहुंचेंगे। शनिवार शाम तक जिला शिक्षा अधिकारियों को भोपाल पहुंचने के निर्देश हैं, जबकि टीचर्स रात तक पहुंच जाएंगे। इनके ठहरने की व्यवस्था कर ली गई है। टीचर्स से लेकर अधिकारियों तक को मीडिया में बयान नहीं देने के निर्देश दिए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग 18 हजार से ज्यादा शिक्षकों को 4 सितंबर को एक दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी देंगे। नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों में से 60% महिला शिक्षक हैं।
आधे घंटे पहले पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
अधिकारियों और शिक्षकों को रविवार सुबह 10.30 बजे भेल के जंबूरी मैदान पहुंचने के निर्देश दिए हैं। पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन समय में बदलाव किया गया है। शिवराज तय समय से आधे घंटे पहले 1 बजे पहुंचेंगे। यहां सांकेतिक तौर पर कुछ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे।
कई ट्रेन भी बुक: इसके लिए ट्रेन से आने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरी की पूरी ट्रेन बुक की है। कार्यक्रम में पहुंचने में देर न हो, इसके लिए सभी को समय से पहले बुलाया गया है। इसके अलावा, आरटीओ और कलेक्टर के माध्यम से बसें बुक की गई हैं।
लंबे संघर्ष के बाद नियुक्ति मिली
प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षक वर्ग-1 और शिक्षक वर्ग-2 के 30 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें वर्ग-1 के 19,200 पद और वर्ग-2 के 11,300 के करीब पद थे। इसके बाद 2200 पद अलग से बाद में जोड़े गए। इन पदों के लिए पात्रता परीक्षा 2019 में आयोजित की गई। इसके रिजल्ट आने के बाद जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 तक सभी चयनीत शिक्षकों के सत्यापन की भी प्रक्रिया पूरी कर ली गई। पहले यह कार्यक्रम 3 सितंबर को आयोजित किया जाना था। इसे लेकर शिवराज ने ही 3 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी थी।